



जादूगर एस कुमार को मिला पायनियर अवार्ड 2023, देश भर के छह जादूगर पायनियर अवार्ड से सम्मानित
बस्सी क्षेत्र के बेनाडा निवासी जाने माने विश्व विख्यात जादूगर सत्येंद्र शर्मा जादूगर एस कुमार व जादुई दुनिया में रुचि रखने वालों का ऑल इंडिया मैजिक कला ट्रस्ट मुरादाबाद द्वारा जयपुर के जाने माने विश्व विख्यात जादूगर सत्येंद्र शर्मा (जादूगर एस कुमार बैनाडा वाले) को पायनियर अवार्ड-2023 से नवाजा। जिसमें देशभर के 6जादूगरों को पायनियर अवार्ड से सम्मानित किया गया। जैसे ही अवार्ड के लिए स्टेज पर आमंत्रित किया गया तालिया की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा। ट्रस्ट के अध्यक्ष मैजिशियन जुगनू ने बताया कि पायनियर अवार्ड जादू जगत में विशिष्ट योगदान, जादू की खोज एवं सहयोग करने वाले समस्त भारत से मनोनीत जादूगरों के बीच से किया जाता है। यह अवार्ड चुनिंदा लोगों को ही दिया जाता है। जादूगर एस कुमार ने बताया कि यह संस्था जादूगरों के उत्थान के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है।
बधाई देने वालों का लगा तांता
पायनियर अवार्ड-2023 से नवाजे जाने के बाद जादूगर एस कुमार आशीर्वाद बालाजी धाम जैसे ही पहुंचे तो अपने चहेतों का बधाई देने के लिए तांता लग गया। तो किसी ने माला पहनाई तो किसी ने मुंह मिठाकरवाकर साफा बंधवाकर स्वागत किया। इस मौके पर कालुराम शर्मा, सियाराम शर्मा, हनुमान, पुरण खोलिया, महेन्द्र कुमार, इन्द्राज नेनीवाल पार्षद पति, दिनेश शर्मा, पं. ओमप्रकाश शर्मा, कृष्ण गोपाल गुप्ता, शुभम शर्मा, कमल, मोहन सिंह, दीपक चतुर्वेदी सहित तरूण पांचाल मौजूद रहें।