



राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ |नादौती .जिला गंगापुर सिटी के ग्राम बड़ी धमाडी कैमरी के निवासी सवाराम गुर्जर ने एक बार फिर किये अपने नाम दो गोल्ड मेडल । शिव स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच राज महावीर सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आयोजित 29वी इंडियन नेशनल बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट चैंपियनशिप 2023 में सवाराम गुर्जर ने बेंच प्रेस में 135 किलोग्राम तथा डेड लिफ्ट में 200 किलोग्राम वजन उठाकर दोनों कंपीटिशनों में गोल्ड मेडल अपने नाम किए। सवाराम ने पहले भी गत वर्ष अप्रैल 2022 में नागपुर में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में कुल 422.5 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक (सिल्वर मेडल )तथा जनवरी 2023 में विशाखापट्टनम में नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कल 537.5 किलोग्राम वजन उठाकर कास्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) तथा अगस्त 2023 में उदयपुर राजस्थान में आयोजित स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में डेडलिफ्ट व बेंच प्रेस दोनों कंपटीशन में गोल्ड मेडल प्राप्त कर गांव ओर प्रदेश का नाम रोशन किया ।