



टोडाभीम।कैलाश सत्तावन

नांगलशेरपुर 67वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंघनिया की बैडमिंटन टीम ने डीएस अकैडमी गंगापुर सिटी को फाइनल मुकाबले में हराकर जिला स्तरीय खिताब अपने नाम किया है। प्रिंसिपल श्याम बिहारी मीना ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोतीपुरा (गंगापुर ) के खेल मैदान में चल रही प्रतियोगिता में 67वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला डीएस अकैडमी गंगापुर सिटी एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंघनिया की टीमों के मध्य खेला गया। फाइनल मुकाबले में सिंघनिया की टीम ने सिंगल मुकाबले में 2_1तथा डबल मुकाबले में 2_1 से जीत दर्ज की। फाइनल मैच के दौरान सिंघनिया टीम के अनिल कुमार, देवेंद्र, साहिल, अनिल जाटव एवं अनीस कुमार की टीम ने बेहद रोमांचक जीत दर्ज की। प्रिंसिपल मीना ने बताया कि जिला स्तरीय खिताब जीतने के बाद अब तय कार्यक्रम के मुताबिक विजेता टीम स्टेट लेवल पर खेलेगी। स्थानीय विद्यालय की बैडमिंटन टीम के द्वारा जिला स्तर पर जीत हासिल करने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है।स्थानीय निवासी कपूर पटेल, हरिमन पटेल, पूर्व सरपंच सुआलाल मीना, पूर्व सरपंच बुधराम मीना ने बताया कि बैडमिंटन की जिला विजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा।
फोटो -बैडमेंटिन विजेता टीम सिंघनिया