



राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ |राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की जिला स्तर पर विजेता कबड्डी नादौती टीम का कस्बे में बड़े ही धूमधाम से स्वागत किया गया। सबसे पहले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नादौती में सरपंच रमेश चंद कोली,प्रधानाचार्य कमलराम मीणा ,पूर्व तहसीलदार शिवजी राम मीणा, व्यापार मंडल अध्यक्ष ब्रजकरण सिंह तथा समाजसेवी कमलेश नीमरोठ के द्वारा विजेता टीम के खिलाड़ियों तथा कोच यतेंद्र सिंह चौहान का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया उसके बाद डीजे की धुन पर खिलाड़ियों का ग्राम वासियों के द्वारा विजय जुलूस निकाला गया जो एसडीम ऑफिस,बस स्टैंड तथा मुख्य बाजार से होता हुआ पंचायत समिति पहुंचा। विजय जुलूस के दौरान जगह जगह पर विजेता टीम के खिलाड़ियों का साफा बांधकर तथा पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। नादौती की विजेता कबड्डी टीम अब राज्य स्तर पर गंगापुर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। इस मौके पर व्याख्याता नरेश मीणा ,उम्मेद सिंह, चंद्रभान सिंह,अमित कुमार,भीम सिंह मीणा,शैलेंद्र सिंह पीटीआई सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।