



गंगापुर सिटी के वजीरपुर थाना क्षेत्र के जीवली गांव में अज्ञात चोरों ने पांच स्थानों पर चोरी की घटना को दिया अंजाम।

दो मोटरसाइकिल ले गए चोर
प्रसिद्ध मंदिर काडे देव के मंदिर की तिजोरी को भी निशाना बनाया लेकिन तिजोरी भारी भरकम होने के कारण कोशिश नाकाम रही। वजीरपुर थाना प्रभारी श्रवण कुमार पाठक मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वहीं ग्रामीणों ने लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर रोस व्यक्त किया और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। और कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी ।वही चोरी की घटना में दो मोटरसाइकिल चुरा कर ले गए हैं। चोरों ने लोहडे पुत्र मांगी लाल कि परचूनी की दुकान, रामनिवास के घर का ताला तोड़ा, धर्मेन्द्र व गोविंद के घरों से मोटरसाइकिल चुरा कर ले गए, वहीं मंदिर में रखी तिजोरी को ले जाने का प्रयास किया गया। मन्दिर परिसर में लगे सीसी टीवी कैमरे व लाइट के तार काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया