




मेंहदीपुर बालाजी और कैमरी के जगदीश भगवान के दरबार में मत्था टेका, सोमवार को प्रस्तुत करेंगे नामांकन
टोडाभीम। भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद शनिवार को पहली बार टोडाभीम पहुंचने पर पानी वाले बाबा रामनिवास मीना के स्वागत में विधानसभा क्षेत्र के निवासी लोगों ने पलक पांवड़े बिछा दिए। आगरा-जयपुर रोड स्थित बालाजी मोड़ से कैमरी के जगदीश धाम मंदिर तक सैकड़ो स्थानों पर लोगों ने उनकी आतिशबाजी कर अगुवानी की और माला और साफा पहनाकर अभिनंदन किया। कैमरी के जगदीश धाम मंदिर में 12 गांव की पंचायत हुई, जिसमें उपस्थित हजारों लोगों ने भामाशाह रामनिवास मीना के कार्यों की सराहना करते हुए अभिनंदन किया और समर्थन का ऐलान किया।
टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भामाशाह रामनिवास मीना अपने 200 गाड़ियों के बड़े काफिले के साथ मेहंदीपुर बालाजी मंदिर पहुंचे।

इससे पहले जयपुर- आगरा मोड पर उनका हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने जोशीले अंदाज में अभिनंदन किया। उनके स्वागत में जमकर आतिशबाजी की गई। लोगों ने कई स्थानों पर पुष्प वर्षा की और माला व साफा पहनाकर स्वागत-सम्मान किया। उनके साथ टोडाभीम और नादौती क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे, जिनका भी रामनिवास मीना के समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। भाजपा प्रत्याशी रामनिवास मीना ने मेहंदीपुर बालाजी में दर्शन किए और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। उसके बाद टोडाभीम, बालघाट और नांगल शेरपुर होते हुए भाजपा प्रत्याशी रामनिवास मीना कैमरी के जगदीश धाम मंदिर पहुंचे। वहां 12 गांव के सर्वसमाज के लोगों ने रामनिवास मीना का माला और साफा पहनाकर अभिनंदन किया। सभी ने भामाशाह रामनिवास मीना के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि नादौती और टोडाभीम क्षेत्र के लोग सदैव उनके साथ रहेंगे। इससे पहले भामाशाह रामनिवास मीना भगवान जगदीशजी के मंदिर में पहुंचे, जहां विधिविधान से पूजा अर्चना की और क्षेत्र की खुशहाली के लिए कामना करते हुए भगवान के समक्ष अर्जी लगाई।
पगड़ी और सिंबल की लाज रखेंगे सर्वसमाज के लोग

कैमरी स्थित भगवान जगदीश के मंदिर में आयोजित सभा के दौरान भाजपा प्रत्याशी रामनिवास मीना ने भाजपा का सिंबल और अपनी पगड़ी सभी के समक्ष जमीन पर रखते हुए कहा कि अब इसकी लाज रखना क्षेत्र के लोगों के हाथ में है। इस पर सभी उपस्थित हजारों लोगों ने भामाशाह रामनिवास मीना के सिर पर सम्मानपूर्वक पगड़ी रखी और हाथों में सिंबल सौंपा। सभी ने जगदीश भगवान के मन्दिर परिसर में दोनों हाथ उठाते हुए कहा कि वे भाजपा के सिंबल और भामाशाह की पगड़ी का पूरा सम्मान रखेंगे। सभी लोगों ने पानी वाले बाबा के जयकारे लगाए और जमकर आतिशबाजी की।