



राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ |नादौती के निकट ग्राम सोप में टोडाभीम विधायक पृथ्वीराज मीना ने गदका की चौकी करौली से भांडारेज वांया वजीरपुर, सोप, रायसना सड़क चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण एवं सोप के तालेसर स्टेडियम चार दीवारी निर्माण कार्य की शिलान्यास पट्टीका का अनावरण कर कार्य का शुभारम्भ किया। प्रदेश सरकार ने इन दोनों कार्यों के लिए 55.10 करोड़ रूपये की स्वीकृति जारी की है। विधायक मीना ने लोगों को संबोधित किया। कहा कि 55 करोड़ रूपये की लागत से गदका की चौकी करौली से भांडारेज के लिए 59 किमी लम्बी व 10 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। सड़क निर्माण कार्य की कार्यकारी एजेंसी राजस्थान राज्य सड़क विकास और निर्माण निगम लिमिटेड है। इस सड़क के बनने से क्षेत्र के लोगों को यातायात की बेहतर सुविधा मिलेगी। तालेसर स्टेडियम की चारी दीवारी निर्माण के लिए 10 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की गई। बताया कि दोनों ही कार्य अतिशीघ्र पूर्ण किये जाएंगे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विधायक पीआर मीना व उनके साथ में आए उपजिला प्रमुख प्रेमराज महस्वा, प्रधान प्रतिनिधि बहादुर गुर्जर, पीसीसी सदस्य शीशराम खटाना, सरपंच संघ के करौली के पूर्व अध्यक्ष दूल्हेराम मीना, टोडाभीम प्रधान कलपना मीना, नादौती ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश खटाना, टोडाभीम ब्लॉक अध्यक्ष मोहन लाल मीना, किसान नेता श्यामलाल गुडली, पंचायत समिति नादौती क्षेत्र के सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों का सोप के सरपंच प्रतिनिधि केदार भोपा, पटेल हरसहाय मीना सहित प्रमुख लोगों ने भव्य स्वागत किया। मंच का संचालन चट्टान मीना, गोपाल शास्त्री ने किया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने जनसमस्याएं सुनी। ग्रामीणों की मांग पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोप को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करवाने तथा मुख्य सड़क से तालाब के नीचे परीत बाबा मंदिर होकर खटीक मौहल्ला तक सीमेंट सड़क निर्माण करवाने की घोषणा की। विधायक ने प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉक्टर अशोक रेवारी, प्रधानाचार्य जगमोहन मीना, वीडीओ रूपलाल मीना, एसआर मीना, नाहरसिंह, लोहड़ा मीना सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।