




सर्वप्रथम संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पहनाई माला, बाद में मदनमोहनजी मंदिर में की आराधना, नामांकन रैली में उमडा महिला-पुरुषों का हुजूम
करौली। विधानसभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया। वे बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक ट्रैक्टर चलाते हुए पहुंचे। इस दौरान हजारों की संख्या में महिला-पुरुष नामांकन रैली के रूप में बसपा प्रत्याशी रविन्द्र मीना के जयकारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचे। बसपा प्रत्याशी रविन्द्र मीना को ट्रैक्टर चलाते हुए देखने पर लोगों ने जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के नारे लगाए।
बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जमुना लाल जाटव ने बताया कि सुबह 9 बजे बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना अपने हजारों समर्थक और कार्यकर्ताओं के साथ अंबेडकर सर्किल पहुंचे और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के प्रदेश प्रभारी विजय कुमार बैरवा, जिला प्रभारी शिवसिंह, जिलाध्यक्ष जमुनालाल सहित बसपा के कई प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और बडी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। सभी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर अमर रहे के नारे लगाए। इसके बाद बसपा प्रत्याशी रविन्द्र मीना और सभी लोग रैली के रूप में मदनमोहनजी मंदिर पहुंचे, जहां बसपा प्रत्याशी रविन्द्र मीना ने भगवान की आराधना की और करौली क्षेत्र के निवासी सभी लोगों की खुशहाली के लिए भगवान से प्रार्थना की।
मदनमोहनजी मंदिर से बसपा प्रत्याशी रविन्द्र मीना हजारों समर्थक और कार्यकर्ताओं के साथ बाजारों में होकर निकले। इस दौरान व्यापारियों ने बडी संख्या में रविन्द्र मीना का माला और साफा पहनाकर स्वागत-सम्मान किया। रविन्द्र मीना ने हजारों व्यापारियों और करौली के निवासी लोगों से हाथ जोडकर आशीर्वाद लिया। मदनमोहनजी मंदिर से फूटाकोट चौराहा, हिण्डौन दरबाजा, गुलाब बाग, राजकीय कॉलेज होते हुए जैन नसियां स्थित बसपा कार्यालय पहुंचे। नामांकन रैली में महिला-पुरुषों की भीड नारे लगाते हुए और हाथों में रविन्द्र मीना जिंदाबाद की तख्तियां लेकर चल रहे थे। इस दौरान व्यापारियों और करौली निवासी लोगों ने कई स्थानों पर रविन्द्र मीना के स्वागत में आतिशबाजी भी की।
जनसभा में सर्वसमाज के पटेलों ने रविन्द्र मीना को पहनाया साफा
नामांकन रैली जब बसपा कार्यालय जैन नसियां पहुुंची तो वहां आयोजित जनसभा में सर्वसमाज के पटेलों ने बसपा प्रत्याशी रविन्द्र मीना को साफा पहनाकर समर्थन का एलान किया। रविन्द्र मीना ने कहा कि आज करौली विधानसभा क्षेत्र के लोगों का उन्हें असीम प्यार और समर्थन मिला है, वे इसे कभी नहीं भुला पाएंगे। इस दौरान बसपा के प्रदेश प्रभारी विजय कुमार बैरवा, जिला प्रभारी शिवसिंह, जिलाध्यक्ष जमुनालाल, प्रकाश फौजी दीपपुरा, सूबेदार गोर्वधन सिंह टोंके, खुदरा किराना व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेश पंसारी, गणेश गेट के विष्णु गुप्ता, मनोज सैनी, पंडित हटीलाराम, किन्तूराम मीना, सुखदेव पटेल लीलोटी, रामसहाय जाटव मचेट, सुन्दर डागुर चिनायटा, किरोडी प्रजापत बझेडा, प्रदीप शर्मा मांडाखेडा, चौथीलाल माली सेमरपुरा, हरगोविन्द जाटव, रमनू जाटव, संतोष रोहर, मुरारी रोहर, कोटे छावर के सोहनसिंह मीना, लक्खा मीना, चौथ्या जाटव, शिभूं, अकोलपुरा के शिवचरण, सोम पटेल, हरी पटेल, फूल सिंह, केषू, दौजी, विरहटा के प्रहलाद जाटव, सेवली के श्रीपत जाटव, खनपुरा के बबलू जाटव, रूंधपुरा के ब्रहमसिंह मीना, करौली के नितिन बाल्मिकी आदि कई प्रमुख पंच-पटेलों ने विचार व्यक्त कर समर्थन का एलान किया। इसके बाद रविन्द्र मीना हजारों की भीड के साथ ट्रेक्टर चलाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन दाखिल किया।