



डग्गेमार वाहनों के कारण यात्रियों की जान ख़तरे में । पुलिस प्रशासन बने मूकदर्शक।
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़| बयाना – लोक मान्यता के देवता कारस देव के लख्खी मेला भीड़ इस समय परवान पर है । दूर दराज से भक्त यात्रियों के रेले के रेले बाबा के दर्शनों के लिए व्याकुल बढ़े चले जा रहे हैं । आपको बता दें कि इस मेले में एमपी के भिन्ड ग्वालियर झांसी साईड के लोगों की संख्या अधिक आती है । जिनका बयाना स्टेशन पर आना होता है। जहां से भक्त यात्री वैर तहसील के जहाज गांव में जहां देव बाबा का मेला लगता है वहां को वाहनों द्वारा जाते हैं । परन्तु निजी डग्गेमार वाहनों के चालक परिचालक यात्रियों को गाड़ियों में ठूंस ठूंस कर पशुओं की तरह भरकर ले जाते हैं । देखने वाली बात यह है कि बस एवं जीप मार्सल गाड़ियों की छतों पर भी सवारियों को बैठाया जा रहा है । और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। जबकि रास्ते में सीओ कार्यालय, पुलिस चौकी, एवं वैर का पुलिस थाना भी पड़ता है । परन्तु किसी की भी नजर इन डग्गेमार वाहनों पर जो यात्रियों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं नहीं पड़ रही है ।