




करौली। गांव कोटरी में सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना का ग्रामीणों ने डीजे और आतिशबाजी के साथ सामूहिक अभिनंदन किया। सभी ग्रामीणों ने एकजुटता के साथ रविन्द्र मीना को समर्थन का एलान भी किया।

गांव कोटरी की जाटव बस्ती में हीरामन कारिस देव बाबा के स्थान पर धार्मिक आयोजन हुआ। इस मौके पर भंडारे में कोटरी सहित आसपास के आठ गांवों के लोग शामिल हुए। पंच पटेलों के आमंत्रण पर रविन्द्र मीना कोटरी गांव पहुंचे, जहां आतिशबाजी के साथ ग्रामीणों ने उनकी भव्य अगुवानी की। गांव के प्रमुख मार्गो से होकर ग्रामीण उन्हे जोशीले अंदाज में करौली का विधायक कैसा हो, रविन्द्र मीना जैसा हो के नारे लगाते हुए आयोजन स्थल तक ले गए। इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए रविन्द्र मीना ने कहा कि करौली विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए बहुजन समाज पार्टी की मजबूती आवश्यक है। इस पर उपस्थित सभी लोगों ने बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना को समर्थन का ऐलान किया। धार्मिक आयोजन में रविन्द्र मीना ने अपनी ओर से आर्थिक सहयोग प्रदान किया।