




राज्यसभा सांसद डॉ किरोडीलाल मीणा अपने दल बल के साथ जुलूस के रूप में धरियावद थाने का घेराव कर थाने के अंदर सीढ़ियों पर बेठ गए जहॉ उपखंड अधिकारी प्रकाशचन्द्र रेगर एवं पुलिस उप अधीक्षक भागचंद मीणा को राज्यपाल एवं जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया जिसमें धरियावद क्षेत्र में एक आदिवासी विवाहिता गर्भवती महिला को जबरन उसके पति एवं परिवार वालो ने निवस्त्र कर प्रताड़ना देते हुए गांव की गलियों में बर्बरता पूर्वक घर से एक किलोमीटर दूर तक परेड कराई। इस नजारे को सेकड़ो स्थानीय लोगो ने देखकर मुखदर्शक बने रहे। घटना की सूचना पुलिस ने 10 आरोपी को गिरफ्तार किया एवं नाबालिक को डिटेन किया। धरने के दौरान भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की भीड़ से पुलिस थाना छावनी में तब्दील हो गया। भारी भीड़ को देखते हुए थाने के अंदर तथा बाहर पुलिस का भारी जाप्ता तैनात रहा।
पुलिस थाने के अंदर लगभग आधा घंटा धरने पर बेठने के पश्चात उपस्थित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने प्रताड़ित महिला से प्रधान हकरीदेवी मीणा एवं जया मीणा सलुम्बर सहित एक प्रतिनिधि मंडल मिलकर वस्तु स्थिति की जानकारी देने की बात पर अडे रहे जिस पर पीडित महिला प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय वन स्टॉप सेंटर समिति के पास उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मिलने के लिए भेजा गया। डॉ किरोडीलाल मीणा ने चैतावनी दी कि हमें प्रतापगढ़ में पीडिता से वार्ता नही करने दी जाएगी तो हम पुन: यहॉ धरियावद थाने में धरना प्रदर्शन करेंगे। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा ने बताया कि पुलिस ने समुचय प्रकरण की एफआईआर अनुसार तीन आरोपी जो जिला अस्पताल में भर्ती थे उनकी गिरफ्तारी बता दी गई है। किरोडीलाल ने कहा कि इस प्रकरण में किसी भी निर्दोश व्यक्ति पर कार्रवाई नही होनी चाहिए तथा दोषी आरोपियों को बख्शा नही जाना चाहिए। जल्द जल्द कड़ी सजा दिलाने की मांग की। पीड़िता एवं पीड़िता के परिवार को मुक्त किया जाए, क्योंकि कानून की धज्जियॉ उड़ाई जा रही है।
डॉ किरोडीलाल मीणा ने मांग की है कि पीडिता को 25 लाख रूपएं, मकान तथा सरकारी स्थाई नोकरी, पुरी सुरक्षा का पेकेज अतिशीघ्र मुहाईया कराना चाहिए। इस दौरान दिवंगत विधायक गौतमलाल मीणा के पुत्र पूर्व प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल मीणा, सरपंच हरीशचन्द्र मीणा, खेतसिंह मीणा, प्रधान हकरीदेवी मीणा, कुलदीप मीणा, हंसराजसिंह राणावत, बाबूलाल विजयवर्गीय, हरिसिंह कोठारी, प्रेमसिंह झाला, शोभित हाडा, जया मीणा सलुम्बर, बंटी शर्मा, गिरधारीलाल मीणा, तेजाराम मीणा कई भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने गर्मजोशी से नारेबाजी करते हुए सोनिया जिसकी मम्मी है वो सरकार निकम्मी है, पीडिता को मुक्त करो, गहलोत सरकार बर्खास्त करो, बहिन बेटियों का अपमान नही सहेगा राजस्थान, बाबा तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है सहित आदि गगन चूंबी नारो से पुलिस थाना गुंज उठा।
धरियावद क्षेत्र का एक और प्रकरण आया सामने, उसे शीघ्र मिले इंसाफ
डॉ किरोडीलाल मीणा दोपहर पश्चात नगर में वाहनो से निकले तो पूरे नगर में चर्चा का विषय रहा। जब थाने में धरने पर बेठे तो उनके साथ एक और आदिवासी युवा महिला धरियावद क्षेत्र की थी जिसका दो वर्ष पहले दलालो के माध्यम से नशिली दवा पिलाकर 3 लाख रूपएं में बेच दिया था। जब उसे जाति विशेष के लोगो के साथ सुपूर्द किया तथा उसके साथ प्रताडना व कई महिनो तक अश्लिल व्यवहार किया गया। कुछ महिने पश्चात उक्त पीड़ित महिला उनके चुंगल से जैसे तैसे भागकर अपने घर आ गई। बाद में उसके परिजनो ने पुलिस थाने में आप बीती रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने महिला के बयान आधार पर बताया कि पुलिस द्वारा महिला के प्रकरण को गंभीरता से नही लिया तथा पोक्सो एक्ट एस सी एसटी की धारा सहित प्रकरण अनुसार धाराओं में केस दर्ज नही करने के कारण आज तक नियमानुसार सरकार द्वारा महिला की सुरक्षा एवं उसे मिलने वाला मुआवजा भी नही मिल पाया। प्रकरण में पुलिस द्वारा मुख्य आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नही कर सकी। इधर महिला आज भी भय के माहोल में जीवन व्यापन कर रही है। इस प्रकरण के बारे में भी उपस्थित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को खुल्लम खुल्ला चैतावनी देते हुए आगामी 11 सितंबर तक मुल्जिमों को गिरफ्तार नही किए जाने तथा पीड़िता को सहायता नही दी गई तो संगठन द्वारा शख्त आंदोलन किया जाएगा। उक्त पीड़िता डॉ किरोड़ी लाल जी की निगरानी में रखी गई है।।
Kirodi Lal Meena
