



डॉ.गजेंद्र मीणा ने बेटी के जन्मदिन पर दिया बालिका पढ़ाओ बालिका संदेश

कैलाश सत्तावन टोडाभीम
करौली जिला मुख्यालय निवासी डा.गजेन्द्र मीणा ने अपनी धर्मपत्नी सीमा मीना के साथ अपनी लाडली
बेटी जियांशु का जन्मदिन समारोह पूर्वक बनाया।बेटी के चौथे जन्मदिन पर प्रदेशवासियों को बेटी पढाओ,बेटी बचायो एवं लडका लडकी एक समान का का संदेश दिया है।दौराने उत्सव एक इलेक्ट्रिक मोटर बाइक का नायाब तौफा भी बेटी को उनके द्वारा उपहार दिया गया है। आलम ऐ खुशी के महफूज मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।
फोटो
बेटी का जन्म दिन