



तहसीलदार, गिरदवार व पटवारियों ने 28 अगस्त को कार्य का बहिष्कार किया |
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़|नादौती.मुख्यमंत्री आवास पर 23 अप्रेल को हुए समझौते की क्रियान्विति नहीं होने से नाराज तहसीलदार, गिरदवार व पटवारियों ने 28 अगस्त को कार्य का बहिष्कार किया और कलम डाउन कर सामुहिक हड़ताल पर चले गए हैं। राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के तत्वाधान में तहसीलदार, गिरदावर व पटवारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम शिवराज मीना को ज्ञापन दिया। जिसमें समझौते में दी गई सहमति के क्रियान्वयन की मांग मुख्यमंत्री से की गई है। ज्ञापन देने के बाद तहसीलदार, गिरदावर, पटवारी एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।
इन पर हुई थी सहमति :- धरने पर बैठे गिरदावर विजयराज मीना, पटवारी ज्ञानसिंह, प्रेमसिंह ने बताया कि 23 अप्रेल को हुए समझौते में सीधी भर्ती के आर.टी.एस. को सीधे तहसीलदार पद संस्थित करने तथा मंत्रालयिक कर्मचारियों का पदोन्नति कोटा समाप्त करने, वरिष्ठ पटवारी पद का विलोपन किया जाना अर्थात 9-18-27 पदोन्नति पद के अनुरूप चयनित वेतनमान लागू करने, पटवारी, भू अभिलेख निरीक्षक, नायव तहसीलदार व तहसीलदार पदों को कैडर पुनर्गठन किर नवीन पदद सृजित करने, नायव तहसीलदार का पद शतप्रतिशत पदोन्नति पद घोषित करने, पटवारी की ग्रेडा पे एल-8 किए जाने, आरएएसस कैडर को रिव्यू करने सहित 7 मांगों पर सहमिति दी गई थी। राज्य सरकार द्वारा समझौते पर क्रियान्विति नहीं किये जाने से तहसीलदार, गिरदावर, पटवारियों में रोष व्याप्त है। बताया कि जब तक सरकार समझौते में दी गई समहमति की क्रियान्विति नहीं की जाएगी गिरदावर, पटवारी हड़ताल पर रहेंगे।