




कैलाश सत्तावन।टोडाभीम
ग्राम पंचायत तिघरिया में सोमवार को भागवत कथा से पूर्व डीजे की धुन पर ग्रामीण महिला पुरुषों के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई स्थानीय निवासी धर्म प्रेमी बाबू सूबेदार शिव सिंह अमर सिंह सोमराज आदि ने बताया कि क्षेत्र के अमन चैन की मंगल कामना को लेकर यहां भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसका विधिवत प्रधान कलश एवं ध्वज की पूजन उपरांत कलश यात्रा निकाली गई।कलशयात्रा में नवीन वस्त्र धारण कर महिलाएं अपने सिरों पर मंगलमयी कलश लिए हुए भजन संकीर्तन करती आगे बढ़ रही थी, कलश यात्रा का स्थानीय ग्रामीण एवं धर्म प्रेमियों ने जगह-जगह पर पुष्ट वृष्टि करके स्वागत किया।जय कारों के बीच आगे बढ़ रही कलश यात्रा गांव के प्रत्येक गली मोहल्ले में होकर निकाली जिसमें डीजे के आगे महिलाएं नृत्य करती हुई कलश यात्रा में चार चांद लग रही थी मिली जानकारी के अनुसार कथावाचक हरेंद्रानंद सरस्वती महाराज ध्रुव घटा वाले के द्वारा भागवत कथा के शुभारंभ के प्रथम दिवस राजा परिक्षत को सुनाई गई कथा के विशेष महत्व का वर्णन किया गया। इस दौरान सैकड़ो की तादात में महिला पुरुष धर्म प्रेमियों ने कथा श्रवण कर धर्म लाभ लिया।