




कैलाश सत्तावन टोडाभीम
नादौती उपखंड के समीपवर्ती गांव तिमावा के मध्य स्थित देवी चौक स्थित माताजी के मंदिर पर गुरुवार को विशाल अन्नकूट की प्रसादी वितरित की गई।देवी चौक स्थित समस्त मौहल्ले वासियो के सहयोग से कड़ी बाजरा की प्रसादी का देवी को भोग लगाकर जयकारों के साथ कढ़ी बाजरा का अन्नकूट वितरित किया गया।इस अवसर पर गिर्राज कारीगर, प्रेमराज मीणा,सुग्रीव मीना, गिर्राज प्रजापत,धीरू मीणा, बाबू मेडिया,हारया प्रजापत,राजेश प्रजापत,बबलेश प्रजापत, संजय गौड़,अभिषेक गौड़,रोहिताश गौड़, रामनिवास मीणा,मनीष गौड़,अशोक कारीगर,राहुल तिमावा, पुष्पेन्द्र तिमावा,राजेन्द्र तिमावा,रामरूप मीणा,विनोद मीणा,राजेश मीणा,रवि मीणा,माधो मीणा,मेघराम मीणा सहित सैकड़ों भक्तजन मौजूद थे।