



तीन पदयात्राओं में भामाशाह रामनिवास मीना ने दिया सहयोग, पदयात्रियों को दिखाई हरी झंडी
नादौती। उपखंड क्षेत्र के विभिन्न तीन स्थानों से धार्मिक स्थलों के लिए रवाना हुई पदयात्राओं को भामाशाह रामनिवास मीना ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। इस दौरान पदयात्राओं को हरी झंडी दिखाने के साथ सुखद यात्रा की कामना की गई।
गांव लोधा के नृसिंहजी मंदिर से गोवर्धनजी के लिए और गांव हरलोदा से बांकी माताजी के लिए पदयात्रा को भामाशाह रामनिवास मीना के प्रतिनिधि बतौर उपस्थित हुए रविन्द्र मीना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पदयात्रियों को सहयोग बतौर 31-31 हजार रुपए प्रदान किए और पदयात्रा में शामिल महिला पदयात्रियों का पदयात्रा शुल्क भी अपनी ओर से प्रदान किया। पदयात्रा समिति के पदाधिकारियों ने रविन्द्र मीना और उनके साथ उपस्थित पूर्व सरपंच कैलाश मीना, लोकेश मीना, संगीता गुर्जर, दीनदयाल सारस्वत, सुमंत मीना आदि माला और साफा पहनाकर सम्मान किया।
इसी प्रकार गांव तिमावा से गोवर्धनजी के लिए रवाना हुई पदयात्रा को भामाशाह रामनिवास मीना के प्रतिनिधि लोकेश मीना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रियों को सहयोग बतौर 31 हजार रुपए प्रदान किए और पदयात्रा में शामिल सभी महिला पदयात्रियों का पदयात्रा शुल्क अपनी ओर से प्रदान किया। इस दौरान सभी पदयात्रियों ने भामाशाह रामनिवास मीना का आभार व्यक्त किया।