



तेसगांव के पदयात्रियों को भामाशाह रामनिवास मीना ने दिया सहयोग
नादौती। समीप के तेसगंव से बुधवार को रणथंभौर के गणेशजी के लिए पदयात्रा रवाना हुई, जिसे पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष भामाशाह रामनिवास मीना के प्रतिनिधि पूर्व सरपंच कैलाश मीना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और पदयात्रियों को 31 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
उपखंड क्षेत्र के तेसगांव से रणथंभौर के गणेशजी मन्दिर जाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए। इस मौके पर गांव के पंच पटेलों ने मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष भामाशाह रामनिवास मीना को आमंत्रित किया। व्यस्तता के कारण भामाशाह रामनिवास मीना उक्त कार्यक्रम में शिरकत नही कर पाए। उनके प्रतिनिधि के रूप में धवान के पूर्व सरपंच कैलाश मीना उपस्थित हुए, जिन्होंने पदयात्रियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और भामाशाह रामनिवास मीना की ओर से 31 हजार रुपए का सहयोग प्रदान किया। इस पर सभी पंच पटेलों ने भामाशाह रामनिवास मीना का आभार व्यक्त किया।