




ग्राम पंचायत तेस गांव में संचालित शास्त्री बाल निकेतन विद्यालय के विद्यार्थियों के शैक्षणिक भ्रमण दल को सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार बेरवा निवासी तेसगांव के द्वारा खाटू श्याम के लिए बस के द्वारा रवाना हुए विद्यार्थियों के शैक्षणिक भ्रमण दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बैरवा के द्वारा सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यालय का यह अच्छा प्रयास है क्योंकि शिक्षा के साथ साथ शैक्षणिक भ्रमण भी विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए परम आवश्यक है ।एक सफल प्रबंधक के द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों को इस तरह के धार्मिक स्थल या ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करवाते रहना चाहिए।इस कार्यक्रम से पूर्व बैरवा के द्वारा सभी विद्यार्थियों को फल वितरित किए गये।नांगल शेरपुर निवासी डॉ. बुधराम बैरवा ने बताया कि यात्रा शुभारंभ से पूर्व विद्यार्थियों के द्वारा खाटू श्याम महाराज के लगाए गए जयकारों से संपूर्ण परिक्षेत्र का वातावरण धर्म और भक्ति मयी हो गया, वही कार्यक्रम में विद्यालय संस्था प्रधान दिनेश खटाना पिंटू महेंद्र सुरेंद्र राजेश रामप्रवेश जितेंद्र लोकेश भूपेंद्र होतन सिंह रोहित कुमार आदि के समस्त स्टाफ एवं ग्रामीण मौजूद थे।
फोटोज-तेसगांव से खाटूश्याम को रवाना होता शैक्षणिक भ्रमणदल