



दस दिवसीय गणेश महोत्सव के समापन पर गुरुवार को गणेश विसर्जन कार्यक्रम के तहत शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा में दर्जन भर झांकियों के साथ नगर परिक्रमा करते हुए गणेश प्रतिमा का जादोलाब तालाब के पास विसर्जन किया गया। शोभायात्रा का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पंडित कमल पटेल और राकेश शास्त्री ने शोभायात्रा ने गणेश प्रतिमा ओर ध्वज का पूजन कराया। पूजन के उपरांत मुख्य अतिथि विक्रम सिंह मीणा लखी राम मीणा ने शोभायात्रा को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गो से होते हुए नगर परिक्रमा करते हुए जादोलाब तालाब पहुची। शोभायात्रा में दर्जन भर सजीव झांकियां साथ चली। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

शोभायात्रा में मुख्य अतिथि विक्रम मीना हाथी पर ओर संत घोड़ियों पर साथ चले। जादोलाब तालाब के पास गणेश जी की सामुहिक आरती की गई और किसान के फार्म पौंड के निजी कुंडे में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दौरान प्रदीप कुमार, दीपेन्द्र सिंह राजावत, हेमराज मीना, गजेंद्र खटाना टीटू, हरेती मीना, योगेंद्र शर्मा, संदीप जैमिनी, समय मीना तिमावा, महेंद्र सिंह चौहान, सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह राजावत, मेघराज लक्षकार, कैलाश शर्मा, अमित, मोहित, अभिषेक, भवानी सिंह सिसोदिया, खुशवेंद्र सिंह, विश्वेन्द्र सिंह, कपिल कुमार, अमरीश जैमिनी सहित गुढ़ाचन्द्रजी पुलिस चौकी प्रभारी रामनिवास गुर्जर सहित हज़ारो की संख्या में लोग मौजूद थे।
