



गुढ़ाचन्द्रजी




आस्था के केन्द्र श्री दाऊजी महाराज के जन्मोत्सव बलदेव छठ के अवसर पर मंगल कलशों के साथ हजारों महिलाओं ने नगर परिक्रमा लगाई। नगर परिक्रमा के दौरान लगाए दाऊजी महाराज के जयकारों से माहौल धर्ममय हो गया। प्रधान कलश की लॉटरी निकाली गई और दाऊजी महाराज को माखन मिश्री की प्रसादी का वितरण किया गया।
बलदेव छठ के अवसर पर गुरुवार को दाऊजी महाराज की मंगल कलश यात्रा के अवसर पर सुबह सवा आठ बजे पण्डितचार्य गोविंद शास्त्री आंधियां खेड़ा ने 11 सौ कलशों का पूजन किया। पूजन के उपरांत प्रधान ध्वज की लॉटरी निकाली गई जो भाग्य श्री पत्नी बजरंग सहाय शर्मा के नाम निकली। दाऊजी मन्दिर से कलश यात्रा को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रमेश मीना ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। कलश यात्रा के दौरान बग्घी में दाऊजी महाराज की सजीव झांकी ओर दिव्य संत चल रहे थे। यात्रा में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रमेश मीना ध्वज वाहक बन कर आगे आगे चले। कलश यात्रा के समापन पर दाऊजी मन्दिर पर माखन मिश्री की प्रसादी का वितरण किया गया। इससे पूर्व अतिथियों का माला ओर साफा पहनाकर स्वागत किया गया। दाऊजी महाराज को छप्पनभोग की प्रसादी का भोग लगाया गया और फूलबंगला झांकी सजाई गई। इस दौरान जागीरदार तारेशेश्वर सिंह, विजय सिंह अनिरुद्ध सिंह दीपेंद्र सिंह राजावत, डॉ धर्मसिंह मीना, डॉ भवी मीना, धुंधी मीना धडांगा, हेमराज तिमावा, धर्मेंद्र सिंह गुढा, लक्खीराम रिंगसपुरा, पंकज मित्तल, संदीप जैमिनी, महेंद्र सिंह चौहान, आदित्य जैमिनी, योगेंद्र शर्मा, डॉ मुकेश शर्मा , पवन जांगिड, आलोक शर्मा, सुरेश मोदी, महेश मोदी, हरेती मीना अध्यापक, दीपक शर्मा सहित आसपास के रघुनाथ पुरा, आमलीपुरा, रावताड़ा, गोटया का पुरा, लहायपुरा, मांचडी, राजकाकुवा, डोई का पूरा, धांगड़, चपराना का पुरा सहित आसपास के गांवो के गणमान्य लोग मौजूद रहे।