




दिन में थ्री फेज विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर तिमावा ग्रेड पर किसानों ने शुक्रवार की प्रातः किया धरना प्रदर्शन
घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी में रात्रि एक बजे तक दी जा रही हैं थ्री फेज लाईट
दिन में पूरे समय थ्री फेज विद्युत आपूर्ति की किसानों ने,प्रशासन से की मांग
ग्रामीणों ने दिन में थ्री फेज लाईट कम देने का लगाया आरोप
जानलेवा सर्दी को देखते हुए किसानों ने तिमावा ग्रेड पर दिन में थ्री फेज पूर्ण विद्युत सप्लाई के लिए उपखंड अधिकारी नादौती के नाम लिखा पत्र
प्रदर्शन के दौरान तिमावा गांव के दो दर्जन से भी अधिक किसान थे मौजूद।