




आगामी 25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव में मतदाता जागरूकता लाने और ज्यादा से ज़्यादा मतदान के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी टोडाभीम सुनीता मीणा, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी नादौती शिवराज मीणा ने कस्बा शहर के तालाब पर दीपदान कर ओर रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया।
मतदाताओं को जागरूक कर ज्यादा से ज़्यादा मतदान के लिए प्रशासन ने कस्बा शहर के तालाब पर रंगोली बनाकर ओर तालाब में दीपदान कर मतदाताओं को जागरूक किया। दीपदान कार्यक्रम में नादौती व टोडाभीम तहसीलदार के साथ नादौती विकास अधिकारी विक्रम सिंह गुर्जर, नादौती सीडीपीओ, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, अतिरिक्त विकास अधिकारी बालमुकुंद गुप्ता, ग्राम पंचायत कस्बा शहर सरपंच शहर एवं ग्राम विकास अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला पर्यवेक्षक सहित प्रशासन के लोगो ने मतदाताओं को जागृत करने हेतु रंगोली बनाकर दीपदान किया।
दीपदान कार्यक्रम में बलवंत लक्षकार, नायब तहसीलदार धनीराम कुमावत, भरत लाल जी मीणा नायब तहसीलदार सहित उपखंड स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।