



देवली उनियारा विधायक हरीश मीणा चुनाव जीतने के बाद पहुंचे पैतृक गांव
बामनवास:देवली उनियारा से लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने के बाद विधायक हरीश मीणा आज अपने पैतृक गांव बामनवास पहुंचे। चुनाव जीतने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव बामनवास पहुंचने पर कांग्रेस नेता विधायक हरिश्चंद्र मीणा का भव्य स्वागत किया गया।पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा व पूर्व मुख्य सचिव ओपी मीणा के भाई हरीश मीणा लगातार दूसरी बार टोंक जिले की देवली उनियारा सीट से विधायक बने हैं।इससे पूर्व भी हरीश मीणा दोसा सीट से लोकसभा सदस्य रह चुके हैं।
बामनवास आगमन पर हरीश मीणा का भव्य जुलूस निकाला गया। हरिश्चंद्र मीणा ने बामनवास नगर पालिका मुख्यालय के अंबेडकर सर्किल पर पहुंचकर बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और पंच पटेलो से मुलाकात की। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर माला पहनाकर व स्याफाबंधन कर हरीश मीणा का स्वागत किया गया।हरीश मीणा ने पैदल चलकर कुलदेव बुडन देव बाबा के दर्शन किए।
सैकड़ो की तादाद में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए हरीश मीणा ने कहा कि बामनवास उनकी पैतृक भूमि है ऐसे में उनका बामनवास से भावनात्मक जुड़ाव है।हरीश मीणा ने कहा कि भले ही वह देवली उनियारा से विधायक चुने गए हैं।लेकिन बामनवास क्षेत्र में विकास के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे।साथ ही बामनवास क्षेत्र के लोगों के सहयोग हेतु सदैव खड़े रहना का दिया आश्वासन ।