




कैलाश सत्तावन टोडाभीम
टोडाभीम कस्बे के जीप स्टैंड बालाजी रोड़ पर संचालित राउमावि में बुधवार को दो दिवसीय एफएलएन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्य सोमराज मीना, केआरपी बनेसिंह एवं मुकेश कुमार गोयल के द्वारा माँ शारदे की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उद्द्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य सोमराज मीना के द्वारा उपस्थित संभागियों को एफएलएन आधारित पर कार्यशाला में पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने पर बल दिया गया। जिससे भाषा व गणित में बालकों को और पारंगत बनाया जा सकें।द्वितीय सत्र – द्विदीय सत्र में केआरपी बनैसिहँ मीना उपस्थित संभागियों को एफएलएन अन्तर्गत बालकों से जुडने व उन्हें किस प्रकार भाषा ज्ञान करवाया जाए इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। भाषा शिक्षण में आने वाली कठिनाईयों एवं उनके निवारण पर विस्तार से चर्चा कर संभागियों को प्रशिक्षित किया गया। इसी सत्र को सम्बोधित करते हुए सेन्टर फॉर गाईक्रो फाइनेन्स के प्रतिनिधि मुकेश माली द्वारा अंक गणितीय ज्ञान पर आ धारित गतिविधि आयोजित कर संभागियों को लाभान्वित किया गया। उन्होन श्यामपट्ट पर गतिविधि आयोजित कर सभी संभागियों को उनकी समस्याओं का समाधान निकाला गया उपलब्ध शिक्षण सामग्री का किस प्रकार उपयोग करें जिससे बालकों को शिक्षण कार्य में आने वाली कठिनाइयों दूर करने में मदद मिल सके इस पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया। तृतीय शिक्षणसत्र में केआरपी मुकेश कुमार गोयल द्वारा संख्या ज्ञान पर आधारित गतिविधियां आयोजित कर संभागियों को व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया। उन्होने विद्यालय आधारित आँकलन आवश्यक टूल्स पर भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।केआरपी के द्वारा मीना शिक्षण योजना बनाकर उसे प्रभावी ढंग से कक्षा में लागू करने पर बल दिया गया।