



धोलपुर जिले में चोरों का आतंक / चार दुकानों को बनाया निशाना / लाखों के माल पर हाथ किया साफ / घटना से व्यापारियों में आक्रोश।
धौलपुर जिले में चोरो का आतंक बना हुआ हैं.अज्ञात चोरो ने बीती रात धौलपुर शहर और सैपऊ कस्बे में चार दुकानों को निशाना बनाते हुए करीब 90 हजार की नगदी के साथ लाखों के माल पर हाथ किया है। घटना से व्यापारियों में आक्रोश देखा जा रहा है।
जिले के सैपऊ कस्बे में चोरो ने बीती रात दो दुकानों को निशाना बनाया हैं.पीड़ित दुकानदार रामू पहाड़िया की दुकान से चोर करीब 25 हजार रूपये की नगदी के साथ दो लाख रूपये के माल को ले गए हैं.पड़ौसी दुकानदार सुनील कुमार की दुकान से करीब 25 हजार की नगदी के साथ डेढ़ लाख के माल पर हाथ साफ किया है। दोनों दुकानदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ सैपऊ पुलिस थाना पर रिपोर्ट दी है।
धौलपुर शहर के गुलाब बाग चौराहे के नजदीक अज्ञात चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाया हैं.श्याम मिष्ठान की दो दुकानों को अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। लोहे की छड़ों से शटर को तोड़कर दोनों दुकान से करीब 40 हजार की नगदी के साथ काजू,पिस्ता,बदाम समेत तमाम ड्राई फूड की मिठाइयों को पार किया है। सुबह दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो शटर के ताले टूटे हुए देख होश उड़ गए। दोनों दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा था। फ्रीजर से मंहगी मिठाई गायब थी। अज्ञात चोरों ने तीसरी परचून की दुकान को भी निशाना बनाने का प्रयास किया है। लेकिन कामयाब नहीं हो सके हैं। घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई।