



बालघाट थानाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों के नन्ही बालिका तनिष्का चंद्रावाल ने बांधी राखी
टोडाभीम।कैलाश सत्तावन

बालघाट थाना अधिकारी सुगनसिंह मीणा सहित पुलिस कर्मियों के नन्ही बालिका तनिष्का चंद्रावाल ने रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार मनाया है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है थाना अधिकारी ने बताया कि हम ड्यूटी की व्यस्तता के चलते अपने घर अपनी बहनों के पास राखी बंधवाने नहीं जा सकते क्योंकि ड्यूटी के लिए पाबंद है ऐसे में बहिन तनिष्का चंद्रावाल ने यहां थाना में आकर संपूर्ण पुलिस कर्मियों के रक्षा सूत्र बांधकर एक नया समाज में संदेश दिया है थाना अधिकारी सहित पुलिस कर्मियों के द्वारा बहिन तनिष्का को उपहार स्वरूप भेंट करने के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।इस दौरान बालिका के पिता ब्लॉक अध्यक्ष कृषि पर्यवेक्षक संयुक्त समन्वय समिति गंगापुर सिटी कैलाश चंद्रवाल एवं माता आशा सहयोगिनी सुशीला देवी के साथ में बालघाट पुलिस स्टाफ मौजूद था।