




लालसोट – आज लालसोट मुख्यालय के अनाज मंडी तिराहा स्थित अंबेडकर सर्किल से बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लालसोट के सैकड़ों युवाओं ने एसडीएम कार्यालय तक पैदल जाकर राज्यपाल महोदय के नाम एसडीएम लालसोट को ज्ञापन सौंपा। जिसके तहत नरेश मीणा के नेतृत्व में विगत दिनों राजस्थान के हाडोती क्षेत्र के किसान वर्ग के हक अधिकारियों के लिए आंदोलन किया गया था। उसी आंदोलन के कारण वहां के पुलिस प्रशासन द्वारा किसान नेता नरेश मीणा के विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जिसके तहत किसान नेता नरेश मीणा की रिहाई एवं किए गए मुकदमों को वापस लेने के लिए आज बाबा भीमराव अंबेडकर सर्किल गंगापुर रोड से एसडीएम कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए सैकड़ो युवाओं ने राजपाल के नाम एसडीएम साहब को ज्ञापन सोपा वही S.H.O. मानसिंह की बहाली की भी मांग की। इस दौरान रामावतार जोरवाल, हरकेश शाहपुरा, अर्जुन महर,रोशन मंडावत, हंसराज धांन्ध्या, रामकिशोर आदिवासी, कुंजीलाल कानलोदा, जीतू सुरतपुरा, हेमराज चांदा,अमित मीणा, बिहारी लाल कल्याणपुर, रवि सोनंदा, कमलेश मीना, अंशुमान सोनंदा, रवि जोरवाल,राजेश मीना,अजय मीणा, दिनेश मीणा, अजीत मीना, एलम सिंह गुर्जर, सचिन गुर्जर, धारासिंह, नरेश, जीतराम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।