



कैलाश सत्तावन टोडाभीम

ग्राम पंचायत नांगल शेरपुर की अथाई पर सोमवार को बीसो विसा बस्ती नांगल शेरपुर के पंच पटेल युवा ग्रामीण एवं सर्व समाज के लोगों की एक बैठक आयोजित हुई । बैठक में नांगलशेरपुर निवासी पूर्व प्रधान सुरेशी मीणा ने आगामी विधानसभा चुनावो में टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से बतौर महिलाओं उम्मीदवार अपनी दांवेदारी जताते हुए पंच पटेलो के साथ पूरी बस्ती से अपना जन समर्थन मांगा।

जिस पर यहां मौजूद पंच पटेलों ने कांग्रेस के टिकट का समर्थन करते हुए कहा कि नांगलशेरपुर से जो भी कैंडिडेट कांग्रेस का टिकट लाता है सर्व समाज के साथ पूरी बस्ती उसे कैंडिडेट के साथ तन मन से रहेगी इससे पूर्व ग्रामीण पंच पटेलों के द्वारा सत्तावन गोत्र की कुलदेवी मां भैरवी की सामुहिक रूप से पूजा अर्चना की गई तथा बैठक में मौजूद सभी लोगों को मिठाई वितरित की गई।
1 thought on “नांगलशेरपुर में आयोजित हुई बैठक में पूर्व प्रधान सुरेशी मीना ने मांगा जन समर्थन”
She is truly worthy and compassionate congress party leader!
I wish her all the best