




कैलाश सत्तावन।टोडाभीम
ग्राम पंचायत नांगल शेरपुर में संचालित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कोलियो के पुरा में मंगलवार को स्वर्गीय कलुवाराम मीणा पुत्र टुंडाराम मीणा की धर्मपत्नी लोहड़ी देवी के द्वारा विद्यालय प्रबंधन को एचपी ऑल इन वन कंप्यूटर सेट भेंट करके अनूठी मिसाल पेश की है इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच राकेश मीणा एवं विद्यालय प्रबंधन के द्वारा इस पुनीत कार्य की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया है।जानकारी के अनुसार विद्यालय में लंबे समय से कंप्यूटर की कमी चली आ रही थी अब विद्यालय प्रबंधन को कंप्यूटर मिल जाने पर कंप्यूटर की कमी नहीं खलेगी तथा विद्यालय के कम्प्यूटर कृत कार्यो के साथ
शैक्षिक गतिविधि व ऑनलाइन अपडेशन संबंधित कार्य आसानी से किये जा सकेंगे।इस दौरान स्व.कलुआराम मीना की धर्म पत्नी लोहडी देबी ग्राम पंचायत सरपंच राकेश मीणा विद्यालय के प्रधानाध्यापक लक्ष्मीकांत शर्मा अध्यापक मलुवा राम मीणा,हरगोपाल मीणा सहित विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद थे।
फोटो -पति की पुण्यतिथि पर विद्यालय में कम्प्यूटर भेंट करते हुए