




नांगलशेरपुर
ग्राम पंचायत नांगलशेरपुर के पाड़ वाले हनुमान मंदिर पर मंगलवार को विधवत पूजन उपरांत आम बस्ती के द्वारा रामचरितमानस का पारायण शुरू किया गया है जिसका बुधवार को पूर्ण हवन आहुति के साथ समापन होगा।
जानकारी के अनुसार रामायण पारायण समापन पर यहां विशाल अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यहां कल होने वाले अन्नकूट महोत्सव की तैयारीयो में युवा मंगलवार से ही जुट गए हैं जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अमन चैन की कामना को लेकर पाड़ वाले हनुमान मंदिर पर रामचरित मानस का पाठ किया गया है।
फोटो हनुमान मंदिर पर रामचरितमानस