



नादौती बालघाट एवं गुढ़ाचंद्रजी ग्राम पंचायतों को नगरपालिका बनाने की मांग,UDH मंत्री के निर्देश पर DLB निदेशक ने जिला कलक्टर से मांगी अभिशंषा रिपोर्ट।
भारतीय किसान यूनियन प्रदेश प्रभारी मदन मोहन राजौर ने नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा से शासन सचिवालय जयपुर में मुलाकात कर नादौती बालघाट सहित गुढ़ाचंदरजी ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन कर नगरपालिका बनाने की मांग की थी। मदन मोहन राजौर ने बताया की विधानसभा क्षेत्र टोडाभीम में नगरपालिका का अभाव है ग्राम पंचायत बालघाट नादौती एवं गुढ़ाचंदरजी आबादी के हिसाब से नगरपालिका बनाने के सभी नियम पूरे करती है। ऐसे में तीनो ग्राम पंचायतों को नगरपालिका का दर्जा दिया जाए। उन्होंने बताया की इन पंचायतों को यदि नगरपालिका का दर्जा दे दिया जाए तो यहां सड़को एवं बाजारों में विकास कार्य होंगे। व्यापारिक विकास को नई दिशा मिलेगी।वही आमजन को कई प्रकार की सुविधाए भी मिल सकेंगी। मंत्री महोदय के निर्देश पर डीएलबी डायरेक्टर एवं संयुक्त सचिव द्वारा जिला कलेक्टर करौली एवं गंगापुरसिटी को पत्र लिखकर विभाग को अभिशंषा रिपोर्ट भिजवाने के आदेश प्रदान किए।