



नादौती ब्लॉक के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल नादौती की छात्रा टीम राजस्थान युवा महोत्सव जिला स्तर पर ड्रामा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ |नादौती राजस्थान युवा महोत्सव जिला स्तरीय प्रतियोगिता करौली के त्रिलोकचंद स्टेडियम में गुरूवार को आयोजित हुई। खेल प्रभारी कालूराम मीना ने बताया कि एसबीजीएम स्कूल नादौती की छात्रा टीम जिसमें अंजली मीना, राधा मीना, कोमल मीना, वर्षा, साधना, अन्नू, प्रतिक्षा गुर्जर, पायल सैनी, रविना सैनी, वंदना सामिल है ने सोशल मीडिया को लेकर ड्रामा की प्रस्तुति दी। ड्रामा प्रतियोगिता में एसीजीएम स्कूल नादौती की टीम प्रथम स्थान पर रही है। इसी प्रकार नादौती ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुढ़ाचन्द्रजी की छात्रा प्रेरणा गौड वाद्ययंत्र हारमोनियम में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शुक्रवार को विजेता छात्राओं को शिल्ड व प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। विजेता टीम प्रदेश स्तर पर जिला करौली का प्रतिनिधित्व करेगी।