



कैलाश सत्तावन टोडाभीम

टोडाभीम विधानसभा मे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदानी मैदान मे उतरे एडवोकेट राघव मीणा (खिरखिड़ी)को विधानसभा परिक्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान जबरदस्त जन समर्थन व लोगों का प्यार मिल रहा है ।मीणा के द्वारा बुधवार को आराध्य देव घासीराम बाबा के पूजा अर्चना के बाद सुबह 10:00 बजे से जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया जो देर रात तक चला।जनसंपर्क में “हमारा नेता कैसा हो, राघव मीणा जैसा हो”राघव तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ है।गली गली में शोर है, एडवोकेट का जोर है। चूड़ी ऊपर छल्ला है,राघव जी का हल्ला है जैसे शीले नारे समर्थकों के द्वारा लगायें जा रहे थे।एडवोकेट मीणा के समर्थक सुभाष मनीष महेश मीणा ने बताया कि जनसंपर्क रैली के साथ विधानसभा टोडाभीम के गांव पदमपुरा, मांचडी ,तिमावा दलपुरा जीत की पुर,हरलोदा, रायसेना,गढ़ मोरा,चिरावड़ा लालासर,वाल,आम का झाहरा, भंवरवाड़ा, गुढामुहाना,राजाहेड़ा गुढाचंद्र जी में जनसंपर्क किया गया जहां सभी गांवो ढाणियों में मीणा का मालासाफा पहनाकर गर्म जोशी के साथ पंच पटेलो युवाओ व ग्रामीणों के द्वारा जोरदार स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान सैकड़ो वाहनों में हजारों महिला पुरुष
समर्थक मीणा के काफिले में मौजूद रहे।

खुली गाड़ी में चल रहे थे मीणा
जनसंपर्क के दौरान एक खुली गाड़ी में खड़े होकर दोनों हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए राघव मीना चल रहे थे रैली में कार्यकर्ताओं का विशेष उत्साह देखते ही बन रहा था। मीणा लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए अपने पक्ष में वोट की अपील करते नजर आ रहे हैं।
