




कैलाशसत्तावन।टोडाभीम
टोडाभीम विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी राजाराम मीणा ने बुधवार को भोपुर बहादुरपुर सहजनपुर निसूरा आरेज,कंजौली लपावली सिंघनिया सहित दर्जनों गांवो में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदाताओं मे मतदाताओं से मत व समर्थन देने की अपील की। इस दौरान उनके कार्यकर्ता जनसंपर्क रैली में मौजूद थे मीणा ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान जगह पर ग्रामीणों द्वारा उनका स्वागत किया गया साथ ही सभी टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र वासियों से उनको अच्छा समर्थन मिल रहा है जनसंपर्क पर के दौरान मीणा का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया।