




कैलाश सत्तावन टोडाभीम
निसूरा के राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेंटर फॉर माइक्रोफाइनेंस टाटा ट्रस्टस की सहयोगी संस्था के द्वारा टोडाभीम ब्लाॅक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्य कर रही है। इसी के अन्तर्गत आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निसूरा में पुस्तकालय दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के लिए अलग -अलग विधाओं के अनुसार स्टाल लगाई गई । जिसमें शिक्षकों व शिक्षण मित्र के द्वारा बच्चों के साथ बाल गीत, रीड अलाउड और खजाने की खोज आदि गतिविधियां करवाई गई । बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार की पुस्तक पढ़ी गई,चित्र बनाए गए व खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों ने भी पुस्तकें पढ़ी । बच्चों ने खूब आनंद के साथ किताबें पढ़ी । जिसका निरीक्षण डाइट प्रिंसिपल पुष्पेन्द्र जी द्वारा किया गया । इस मौके पर स्थानीय विद्यालय के पीओ भरतलाल, पुस्तकालय मानसिंह गुर्जर, नरेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार स्वामी, देवीसिंह,वंशल जी व सेन्टर फॉर माइक्रोफाइनेंस संस्था की ओर से मोनू शर्मा, शिक्षण मित्र बबलू मीणा और अनीता सैनी आदि उपस्थित रहे।