




राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को नादौती न्यायालय के मजिस्ट्रेट रजनीश व अधिवक्ताओं ने सिविल न्यायधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर की सफाई कर श्रमदान किया। मजिस्ट्रेट ने गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों की सफाई कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि अर्पित करने का संदेश दिया। न्यायालय के कार्मिक, अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर की सफाई कर श्रमदान किया।