



न्यायालय में एक प्रकरण में पैरवी कर रहे अधिवक्ता से युवक ने आवेश में आकर की अभद्रता नादौती थाने में मुकदमा दर्ज |
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ | नादौती उपखंड कार्यपालिका मजिस्ट्रेट (एसडीएम) न्यायालय में एक प्रकरण में पैरवी कर रहे अधिवक्ता से युवक ने आवेश में आकर अभद्रता करने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर अभिभाषक संघ नादौती के अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। पीड़ित अधिवक्ता शीशरामडोई ने बताया कि न्यायालय उपखंड अधिकारी कार्यालय में गुरूवार शाम 3 बजे मुकदमा बत्तीलाल बनाम गोपाल वगैरा में तर्क दे रहा था। इस दौरान राजेश माली निवासी गुढ़ाचन्द्रजी जो ना तो इस मुकदमें में वादी है और ना ही प्रतिवादी है ने आवेश में आकर मेरे अधिवक्ता कार्य में बाधा पहुंचाई तथा अभद्रता की और धमकी दी। न्यायालय में मौजूद अधिवक्ता, मिथलेशसिंह, विजयसिंह आदि ने बचाया। अधिवक्ता डोई ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध नादौती पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अधिवक्ता डोई से अभद्रता करने के आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर अभिभाषक संघ नादौती अध्यक्ष एडवोकेट रमेशसिंह पिचानोत, जेलसिंह वर्गी, विजेन्द्र शर्मा, रमेश बैरवा, मिथलेशसिंह, भवानी, अर्जुनसिंह वांकावत, दयाराम गुर्जर, विजयसिंह, राधेश्याम, गुलाब जांगिड़ ने नादौती पुलिस थाना कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।