



पददंगल में जुटे हजारों ग्रामीण, बसपा उम्मीदवार रविन्द्र मीना ने दिया 51हजार का सहयोग
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़|करौली.गांव खानाका के जोरासी वाले हनुमानजी मन्दिर पर शनिवार को पद्दांगल का आयोजन हुआ। पदगीतों को सुनने के लिए हजारों लोग उपस्थित हुए। इस दौरान करौली विधानसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार एडवोकेट रविन्द्र मीना मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जिन्होंने पददंगल में अपनी ओर से 51 हजार का सहयोग देने के साथ पदगीत प्रस्तुत करने वाले लोक गायकों को 1100- 1100 रुपए उत्साहवर्धन के लिए प्रदान किए और मन्दिर निर्माण में पूरा सहयोग दिए जाने की घोषणा की।
गांव खानाका पहुंचने पर बसपा उम्मीदवार एडवोकेट रविन्द्र मीना का श्रीभान खानाका के नेतृत्व में गांव के सैकड़ों युवा मोटरसाइकिल रैली के रूप में पूरे जोश खरोश के साथ नारे लगाते हुए करीब 3 किलोमीटर दूर जोरासी के हनुमानजी मंदिर तक ले गए। इस दौरान आतिशबाजी कर कई स्थानों उनका स्वागत किया गया। बसपा उम्मीदवार रविन्द्र मीना ने हनुमानजी मंदिर और श्रीराम मंदिर में ढोक लगाकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। उसके बाद पददंगल में उपस्थित लोगों को संबोधित करते कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजनो से युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति की जानकारी मिलती है और युवा पीढ़ी को संस्कारवान भी बनाया जा सकता है। आयोजकों ने सहयोग के प्रति रविन्द्र मीना का आभार व्यक्त किया और अपना पूरा समर्थन देने की बात कही। रविन्द्र मीना का स्वागत करने वालों में रामभान सरपंच, जमना लाल पटेल, गोपाल गवैया, श्रीभान, मोहन सिंह सहित आठ गांव ताली और पांच गांव फागना के पंच पटेलों सहित कई प्रमुख लोग शामिल रहे। रविन्द्र मीना मने जोरासी मंदिर के संत सेवा दास का साफा पहनकर सम्मान भी किया।