




गांवडा मीना में बसपा प्रत्याशी रविन्द्र मीना का ग्रामीणों ने किया अभिनंदन
करौली। समीप के गांव गांवडा मीना में बुधवार को ग्रामीणों ने बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना का माला और साफा पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान बसपा प्रत्याशी ने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और समर्थन मांगा।
बसपा के जिलाध्यक्ष जमुना लाल ने बताया कि करौली विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने बुधवार को तीसरे दिन भी मीना समाज के अट्ठाईसा क्षेत्र के गांवों में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान गांवडा मीना गांव में ग्रामीणों ने उनका माला और साफा पहनाकर स्वागत-सत्कार किया। बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविंद्र मीना ने कहा कि गांवों में लोग अभी भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। कई गांवों में तो बिजली- पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि वे चंबल का पानी नहरों के माध्यम से लाने के लिए लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे हैं। क्षेत्र के पांचना, आगिर्री बांध और जगर बांध में चंबल का पानी आएगा तो समूचे क्षेत्र की पेयजल और सिंचाई की समस्या का समाधान होगा। इस मौके पर गांवडा मीना के यादराम पटेल, धर्मसिंह पटेल, कन्हैयालाल पटेल, शिवसिंह, लक्ष्मण, रूपसिंह, अजय, विजय, मुकेश, लाला आदि ग्रामीणों ने बसपा प्रत्याशी रविन्द्र मीना का माला और साफा पहनाकर अभिनंदन किया। रविन्द्र मीना के साथ कई गांवों के पंच पटेल और बसपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। गांवडा मीना गांव से पहले रविन्द्र मीना ने लीलोटी, टोडूपुरा, कटकड, कुतुकपुर, गुनसार, फैलीपुरा, खेड़ा, जमालपुर सहित 25 गांवों में जनसंपर्क किया, जहां पंच पटेलों और ग्रामीणों ने रविन्द्र मीना का भव्य स्वागत सत्कार किया।