



गंगापुर जिले के नादौती उपखंड की ग्राम पंचायत जीतकीपुर के पालड़ी गांव में नलों का पानी की लाइन जगह से लेकिज होने के कारण घरों मैं पानी नहीं पहुंच पा रहा है| ग्रामीणों ने बताया की स्कूल ही बच्चे बिना नहाए ही स्कूल जाना पड़ता है| काफी समय से इंतजार करने के बाद पानी आता है जिससे बच्चे स्कूल में लेट हो जाते हैं | कहीं घरों तक तो पानी भी नहीं पहुंच पाता है| ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवगत कराने के बावजूद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है |