



पाल से भर्तहरि की पैदल यात्रा को आरती मीना ने दिखायी हरि झंडी। दिया नशा मुक्ति का संदेश।
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ |गुढाचन्द्रजी ,ग्राम पंचायत पाल की मालियों की ढाणी से शुक्रवार को भर्तहरि की पैदल यात्रा रवाना हुईं जिसे पूर्व जिला परिषद सदस्य और कांग्रेस विधायक प्रत्यासी दावेदार आरती मीना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आरती मीना ने अपने संबोधन में सकुशल यात्रा की कामना की और यात्रा के दौरान सड़क पर संभल कर चलने की अपील की। उन्होंने क्षेत्र में फैल रहे नशे के कारोबार पर चिंता जताते हुए उनकी नशे के खिलाफ मुहीम में जन सहयोग की अपील की। जिससे बच्चो के बर्वाद हो रहे भविष्य को बचाया जा सके। आयोजको की ओर से आरती मीना का शॉल माला से स्वागत किया। इसे मौके पर ऊर्जा मंत्रालय निदेशक भँवर सिंह मीना, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राम किशन चेची, जिला परिषद सदस्य गोरधन, पाल सरपंच हंसराम बैरवा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य एम डी मीना सहित सैकड़ों भक्तगण मौजुद रहे।