



पिता का साया उठने पर आठ बच्चों को रविन्द्र मीना ने दिया संरक्षण
करौली। गांव कोटरी के दो अलग-अलग परिवारों के आठ बच्चों को बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने अपना संरक्षण प्रदान किया है। उन्होंने दोनों परिवारों को आर्थिक मदद दी है।
गांव कोटरी निवासी हल्के जाटव (40) पुत्र हवलू जाटव का तीन दिन पहले सिलीकोसिस बीमारी से पीड़ित होने के कारण निधन हो गया। ऐसे में उसके तीन पुत्र सचिन, राजेश और गौतम तथा दो पुत्रियों सीमा और रीना के सिर से पिता का साया उठ गया। हल्के जाटव की पत्नी लज्जा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। इसकी जानकारी मिलने पर बुधवार को रविन्द्र मीना कोटरी गांव पहुंचे और बिलख रहे बच्चों तथा मृतक की पत्नी लज्जा देवी को ढांढस बंधाया। रविन्द्र मीना ने बच्चों की पढ़ाई की जानकारी ली और उन्हें परिवार का ध्यान रखते हुए पढ़ाई के लिए प्रेरित किया तथा अपनी ओर से आर्थिक मदद प्रदान की।
इसी प्रकार गांव कोटरी के ही निवासी सुरज्ञान मीना (40) पुत्र मोहन लाल मीना का बीमारी के कारण गत दिनों निधन हो गया। वे अपने पीछे पत्नी प्रेम बाई सहित दो पुत्र सुनील, दुर्गेश और एक पुत्री सोनम को छोड़ गए। इसकी जानकारी मिलने पर बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना स्वर्गीय सुरज्ञान मीणा के आवास पर पहुंचे और तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया। स्वर्गीय सुरज्ञान मीणा के परिवार को भी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने सहयोग बतौर आर्थिक सहायता प्रदान की है।