




*ए.सी.बी मुख्यालय के निर्देश पर हिंडौन सिटी में बड़ी कार्यवाही पुलिस थाना कोतवाली हिंडौन सिटी के कांस्टेबल रामराज बैरवा को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों रोडवेज बस स्टैंड से किया गिरफ्तार।
*भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक श्री हेमंत प्रियदर्शी नहीं बताया कि एसीबी टोल फ्री नंबर 106 4 पर परिवादी द्वारा सट्टेबाजी मुकदमा नहीं बनाने के एवज मे परिवादी को ₹30000 की रिश्वत लिए बार-बार धमका रहा था।
*जिस पर ए.सी.बी भरतपुर उपनिदेशक महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के निर्देशन में ए.सी.बी करौली इकाई पुलिस निरीक्षक जगदीश भारद्वाज द्वारा शिकायत का सत्यापन करने के उपरांत आज दिनांक 15 सितंबर मय टीम ट्रेप कार्रवाई करते हुए रामराज बैरवा पुत्र स्वर्गीय गंगाशय ,निवासी भीमपुरा ,पुलिस थाना टोडाभीम ,जिला गंगापुर सिटी हाल कांस्टेबल पुलिस थाना कोतवाली हिंडौन सिटी जिला करौली करौली को परिवादी से ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रोडवेज बस स्टैंड से रंगे हाथों किया गिरफ्तार।
- परिवादी राजीव कुमार सन ऑफ भगवान सिंह जाटव निवासी बरोलिया पेट्रोल पंप के पीछे हिंडौन सिटी को दिनांक 9 सितंबर को सट्टेबाजी के कारण गिरफ्तार किया तथा परिवादी से ₹10000 रिश्वत की राशि वसूल करने के पश्चात छोड़ दिया।
- एसीबी भरतपुर के उप महा निरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के निर्देशन में आरोपी से पूछता जारी है।
- एसबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
