



पुलिस मित्र पुलिस सखी, व्यापार मंडल तथा सीएलसी सदस्यों की संयुक्त बैठक हुई आयोजित |
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़|नादौती.पुलिस थाना में थानाधिकारी प्रदीपसिंह सिनसिनवार की अध्यक्षता में पुलिस मित्र पुलिस सखी, व्यापार मंडल तथा सीएलसी सदस्यों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक का उद्देश्य 2030 में पुलिस कैसी हो इसको लेकर संभागियों ने अपने सुझाव दिये। कैमा सरपंच प्रतिनिधि केदार मीना, सलावद सरपंच विजयसिंह,प्रधान प्रतिनिधि बहादुर गुर्जर, नादौती सरपंच रमेशचंद कोली, समाज सेवी भम्बलराम सलावद, सेठ गोपाल गुर्जर सहित सभी ने क्षेत्र में स्मैक आदि मादक पदार्थ बेचे जाने से युवाओं में नशा की लत लगने पर चिंता जताई। बताया कि स्मैक बेचने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने का सुझाव दिया । नशा की लत लगने से युवा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। नादौती व गुढ़ाचन्द्रजी कस्बा में यातायात व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस तथा पुलिस गस्त बढ़ाने पर जोर दिया।
नादौती व गढ़ाचन्द्रजी के प्रमुख स्थानों पर दोनों ग्राम पंचायत के सरपंचों ने सीसीटीवी कैमरा लगवाने की बैठक में घोषणा की। सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस थाना व वीट कांस्टेबल के मोबाइल नम्बर लिखवाने का सुझाव दिया। थानाधिकारी ने बताया कि बैठक में संभागियों द्वारा दिये गऐ सुझावों की क्रियान्वित का भरोसा दिलाया। शमशेरसिंह, अशोक शर्मा, ऋषी, बाबूलाल गुर्जर, भरतलाल, भम्बलराम सलावद आदि मौजूद थे।