प्रधानमंत्री ने करौली में जनसभा का संबोधित करते हुए कहा कि 3 दिसंबर को राजस्थान से ‘जादूगर’ छूमंतर हो जाएगा.

November 22, 2023

प्रधानमंत्री ने करौली में जनसभा का संबोधित करते हुए कहा कि 3 दिसंबर को राजस्थान से ‘जादूगर’ छूमंतर हो जाएगा.

राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ |

पीएम मोदी ने करौली में घेरा कांग्रेस सरकार को, कही ये बात करौली. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में पूर्वी राजस्थान के जिलों की विधानसभा सीटों पर भाजपा का परचम फहराने और राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को करौली पहुंचे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. मोदी ने कहा कि 25 नवंबर को राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. आपको भारतीय जनता पार्टी के निशान कमल के फूल को विजयी बनाना है. उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर को राजस्थान से कांग्रेस के ‘जादूगर’ छूमंतर हो जायेंगे.पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पीएम ने कहा था दिल्ली से एक रूपया निकलता है और 85 पैसा गायब हो जाता है. अब राजस्थान की जनता ने ठान लिया अब कांग्रेस को नहीं आने देना है. अब जादूगर कुछ दिन के लिए सीएम कि कुर्सी पर है. जब से यहा कांग्रेस की सरकार बनी है हर तीज, त्योहार पर दंगे हुए हैं. मैं बड़े-बड़े दंगो की बात कर रहा हूं, जिसने देश को चौंकाया.पढ़ें: PM मोदी का तंज- राजस्थान की जनता के जादू के सामने सीएम गहलोत की जादूगरी नहीं चल पाएगीउन्होंने कहा कि नंवबर 2022 में जोधपुर और करौली को दंगों की आग में झोक दिया. पिछले साल जो करौली में हुआ, उसको भूल सकते हैं क्या? यहां पत्थरबाजी में इतने लोग लहुलूहान हुए. व्यापार-धंधे चौपट हो गये. कभी रामनवमी दशहरा पर हमला, यहा क्या है? ये दंगे इसलिए नहीं रूकते क्योंकि यह सीएम के आवास पर दावत करते हैं. आपके पास खेत खलिहान, गाड़ी, बंगला सबकुछ हो, लेकिन जवान लड़का-बेटी घर नहीं लौटे, तो वो सुख-सुविधा किस काम की. इसलिए दोस्तों आपकी सुरक्षा बहुत जरुरी है.पढ़ें: अमित शाह का गहलोत सरकार पर हमला, कहा- जो सरकार भ्रष्टाचार में लिप्ट हो, वो आपका भला नहीं कर सकतीपीएम ने कहा कि राजस्थान में कानून का भय नहीं है. जिसका सबसे ज्यादा नुकसान हमारी बहन-बेटियों को उठाना पड़ता है. पीएम मोदी ने करौली जिले की घटना और राजस्थान की घटना का जिक्र करते हुए कहा की..दोस्तों इन घटनाओं से सिर झुक जाता है. आपके मुख्यमंत्री क्या कहते हैं, यहां की महिलाएं झूठ बोलती हैं. झूठा केस दर्ज करवाती हैं. गहलोत अपने मुंह से ऐसी बात बोलते हैं, जिससे सिर शर्म से झुक जाता है. और इनके दरबारी सार्वजनिक रूप से बलात्कारी को मर्द बताते हैं. राजस्थान में भाजपा सरकार महिलाओं पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.कांग्रेस के दोनों खेमे झूठ बोलने में माहिर हैं: उन्होंने कहा कि राजस्थान में किसानों की जमीन नीलाम हो गई. फसलें बर्बाद हो गई. किसान भवन बनाएंगे, किसान भवन तो नहीं, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने बड़े-बड़े भवन बन गए. किसानों को डबल संकल्प निधी की घोषणा की गई है. कांग्रेस ने सब योजनाओं को एक ही परिवार के नाम कर दिया है. पीएम ने पांच साल पहले की योजना का नाम लेते हुए कांग्रेस की योजनाओं को झूठ का पुलंदा बताया. यहां पर कालितिर और चंबल पानी की योजना स्वीकृत कर दी गई है. भाजपा की सरकार बनते ही सब कामों को पूरा किया जाएगा. कांग्रेस सिर्फ कागजों में काम करने का काम करती है और मोदी धरातल पर काम का विश्वास रखता है.पढ़ें: PM मोदी का राजस्थान के CM पर तंज, कहा- जादूगर ‘साहब’, इस बार जादू आपकी काली कमाई को नहीं दबा सकतापीएम मोदी ने कहा कि 25 नवंबर को लोकतंत्र की दीपावली मनाते हुए राजस्थान के कोने-कोने से कांग्रेस की सफाई करनी है और कमल खिलाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में सभी के मोबाइल की फ्लैशलाइट ऑन करवाते हुए संकल्प दिलवाया कि इस बार राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकना है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी है. जनसभा के दौरान करौली धौलपुर सांसद डॉक्टर मनोज राजोरिया, अलका गुर्जर, जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया, सपोटरा भाजपा प्रत्याशी हंसराज मीणा, करौली प्रत्याशी दर्शन सिंह गुर्जर सहित अनेक विधानसभा के प्रत्याशी और भाजपा पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Pieces of Evil :) 31%, 88 votes
    88 votes 31%
    88 votes - 31% of all votes
  • It is a universal product for exchange. 25%, 71 vote
    71 vote 25%
    71 vote - 25% of all votes
  • Money - is paper... Money is not the key to happiness... 20%, 56 votes
    56 votes 20%
    56 votes - 20% of all votes
  • The authority, the "power", the happiness... 19%, 54 votes
    54 votes 19%
    54 votes - 19% of all votes
  • Source to achieve the goal. 6%, 16 votes
    16 votes 6%
    16 votes - 6% of all votes
Total Votes: 285
August 21, 2021 - August 29, 2023
Voting is closed