



प्रहलाद गुड़ली आठवीं वार अध्यक्ष , चन्द्रभान सिंह मंत्री तीसरी वार
राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) उपशाखा नादौती के वार्षिक चुनाव रा. उ. मा.वि. नादौती में चुनाव अधिकारी कमलेश पालड़ी, सहायक चुनाव अधिकारी करण सिंह मीना, पर्यवेक्षक लज्जाराम गुर्जर, प्रदेश महामंत्री रामदयाल मीणा, जिला अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह खटाना की उपस्थिति में संपन्न हुए ।
कार्यकारिणी का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ जिसमें सभाध्यक्ष रामविलास चेतीवाल,
प्रहलाद मीणा को ब्लॉक अध्यक्ष,
देवेन्द्र गुर्जर कार्यकारी अध्यक्ष, चंद्रभान सिंह मंत्री,
अवधेश शर्मा कोषाध्यक्ष,
, अनीता मीणा महिला मंत्री, महेश चंद कोली उपाध्यक्ष प्रारंभिक शिक्षा,
हर्ष कुमार मीणा उपाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा,
बाबूलाल कोली तृतीय श्रेणी सदस्य,
मुकेश कुमार मीणा द्वितीय श्रेणी सदस्य,
हिम्मत सिंह गढखेडा़ व्याख्याता प्रतिनिधि,
प्रकाश चंद माली प्रबोधक प्रतिनिधि, निरंजन गिरी शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि,
चेतन कुमार गर्ग प्रवक्ता,
रवि राजपूत कंप्यूटर अनुदेशक प्रतिनिधि ,
प्रदेश महासमिति में निम्न सदस्य निर्वाचित हुए
लज्जाराम गुर्जर ,कमलेश पालड़ी, रमेश चंद कैमा, राजेश गौड़, हरिसिंह बरदाला, हरकेश गढ़खेड़ा,
जिला महासमिति में निम्न सदस्य निर्वाचित हुए
मुकुट सिंह भोपर, दिगम्बर सिंह, विजेंद्र सिंह खटाना, भाग सिंह गुर्जर, रविंद्र सिंह, दीपेंद्र सिंह मंगावा, रामचंद्र, राम सहाय मीणा, नरेंद्र सिंह गुर्जर, लोकेश नागर, नितिन कुमार, शेर सिंह, सुखबीर सिंह, रामकृष्ण, विश्राम बरदाला, मुकेश बरदाला, भवानी सिंह सलावद, आदि
अंत में सभी निर्वाचित पदाधिकारी का माला एव साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
महामंत्री रामदयाल मीना ने सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई,और संगठन मैं कार्य करने केलिए कहा, संगठन आपका है
अध्यक्ष प्रहलाद गुडली ने सभी का आभार प्रकट किया,
अंत मैं राष्ट्र गान के साथ समापन किया।