



फसल खरावे को लेकर मुख्मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन |
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ | नादौती.माड़ छेत्र किशन विकास समिति के अध्यक्ष श्याम लाल गुडली के निर्देशन में फसल खरावे को लेकर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा है | ज्ञापन में गुडली ने बताया गंगापुर सिटी के नादौती उपखंड छेत्र में बरसात की कमी के कारण बाजरे और तील की बोई गई फसल नस्ट हो गई है |तालाव और फार्म पोण्ड भी खाली पड़े है |इस कारण आने बाली फसल भी नहीं होने की संभावना है |ज्ञापन देने आये गुडली.मानसिंह.रामकिशोर.अशोक कुमार,धनराज ने उपखंड अधिकारी से फसल खरावे का मौका मुआयना करवाकर किसानो को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की |