



पुलिस से बचना नामुमकिन
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़।वजीरपुर, पुलिस थाने का पहला सराहनीय कदम गुरूवार को बाजार में दुकान पर फायरिंग करने वाले सोनू को ईश्वर बाबूलाल ईश्वर लाल की दुकान पर लाकर फायरिंग के लिए कान पकड़ कर कहा कि अपराधों से तोबा तोबा,पुलिस से बचना नामुमकिन। फिरहाथ जोड़ कर दुकानदार से माफी मंगवाई। जिसकी बाजार के दुकानदारों में प्रसन्नता नजर आई,वही पुलिस थाना प्रभारी श्रवण कुमार पाठक का सभी ने आभार व्यक्त किया। दुकानदारों ने बताया कि इस प्रकार पुलिस चुस्ती से कार्य करे तो बाजार में किसी प्रकार की कोई घटना नही हो सकती। अपराधी में भय आमजन में पैदा करने का पुलिस थाना प्रभारी का यह सराहनीय कदम है। इससे पहले चोरो को पुलिस प्रशासन के थाना प्रभारी योगेन्द्र शर्मा द्वारा घुमाया। वह घटना अब ताजा हो गई।