



बसपा उम्मीदवार रविन्द्र मीना ने कांचरौली से पदयात्रा को दिखाई हरी झंडी, मठ गुर्जा में कांवड यात्रा के भंडारे में ली प्रसादी
करौली विधानसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार एडवोकेट रविन्द्र मीना ने विधानसभा क्षेत्र के गांव कांचरौली में गोवर्धनजी के पदयात्रियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और मठ गुर्जा गांव में डाक कांवड यात्रा पहुंचने पर आयोजित भंडारे में प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान कांचरौली गांव की पदयात्रा समिति को 31 हजार रुपए का सहयोग प्रदान किया और मठ गुर्जा गांव में 12 गांवों के भंडारे में 51 हजार का सहयोग प्रदान किया।
विधानसभा क्षेत्र के गांव कांचरौली से सर्वसमाज की पदयात्रा गोवर्धनजी के लिए रवाना हुई। इस मौके पर पंच-पटेलों के आमंत्रण पर बसपा उम्मीदवार रविन्द्र मीना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, जिनका पदयात्रा समिति से जुडे पदाधिकारी एवं गांव के प्रमुख लोग प्रकाश बेनीवाल, महेश, दीवान, गजराज सिंह, धर्मसिंह सैनी, गुट्टी सैनी, देवीसिंह, खेमसिंह, शेरसिंह मीना, रजनीश भारद्वाज, रामदास जाटव, नसरूददीन आदि ने माला और साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस दौरान पदयात्रा समिति ने डाॅ. ओमप्रकाश मीना का भी सम्मान किया। बसपा उम्मीदवार रविन्द्र मीना ने पदयात्रा में झंडा लेकर चल रहे पदयात्री के साथ डाॅ. ओमप्रकाश मीना का माला और साफा पहनाकर सम्मान किया। बसपा उम्मीदवार मीना ने पदयात्रियों की सुखद यात्रा की भगवान गोवर्धनजी से कामना की। इसके साथ पदयात्रियों को सहयोग के रूप में अपनी ओर से 31 हजार रुपए प्रदान किए। इसके साथ पदयात्रा में शामिल सभी महिला पदयात्रियों का पदयात्रा शुल्क भी अपनी ओर से प्रदान किया। इस दौरान बसपा उम्मीदवार के साथ पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष संगीता गुर्जर, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीनदयाल सारस्वत, एडवोकेट सुमंत मीना आदि भी उपस्थित रहे।
कांवड यात्रा के भंडारे में दिया सहयोग
बसपा उम्मीदवार रविन्द्र मीना ने करौली उपखंड क्षेत्र के गांव मठ गुर्जा में कांवड यात्रा के भंडारे में प्रसादी ग्रहण कर अपनी ओर से 51 हजार रुपए का सहयोग प्रदान किया। इस दौरान मठ गुर्जा के वरन पटेल, लखन पटेल, हंसराम, दुर्गा सिंह, सतवीर, परमाल सिंह, बटरू गुर्जर, भंवर सिंह, जीतमल, रामा, हरिसिंह, अमृत, सरपंच प्रेमसिंह, गांव के युवा संजय सिंह, जीतेन्द्र, सतीश, राजवीर, अमरसिंह, ऊदल, जीतराम, रामवीर आदि ने रविन्द्र मीना का माला और साफा पहनाकर जोरदार स्वागत सम्मान किया। रविन्द्र मीना ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढी को धार्मिक संस्कारों से जोडने के लिए ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। इस दौरान युवाओं के साथ बैठकर गांव के विकास पर विस्तार से चर्चा भी की गई।