



बसपा उम्मीदवार रविन्द्र मीना ने निभाया वादा, राजापुरा गांव को मिली देवबाबा मन्दिर की सौगात
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़|करौली. विधानसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार एडवोकेट रविन्द्र मीना ने अपना वादा पूरा किया है। इस वादे का ही परिणाम है कि राजापुरा गांव के ग्रामीणों को देवबाबा मंदिर के रूप में बड़ी सौगात मिली है। शनिवार को ग्रामीणों के आमंत्रण पर राजापुरा पहुंचे रविन्द्र मीना ने मन्दिर का फीता काटकर और देवबाबा के आगे नतमस्तक होकर उदघाटन किया।
गांव राजापुरा पहुंचने पर बसपा उम्मीदवार एडवोकेट रविन्द्र मीना का दरब सिंह, जीतू गोठिया, हरि सिंह, रामेश्वर, पूर्व उपसरपंच भगवान सिंह, राजपाल ठेकेदार, अजब सिंह, भरती मास्टर, निहाल सिंह, विश्राम सिंह, जगराम सिंह, लखन, रतिराम पटेल, सुल्तान सिंह, स्वरूप ठेकेदार आदि ने माला और साफा पहनाकर स्वागत- सत्कार किया। इसके बाद बसपा उम्मीदवार रविन्द्र मीना ने मंदिर का फीता काटकर उद्घाटन किया और देवबाबा आगे ढोक लगाकर जिले के खुशहाली की कामना की। इस दौरान रविन्द्र मीना ने राजापुरा गांव के विकास के लिए अपनी ओर से 51 हजार रुपए पंच पटेलों को प्रदान किए। इसके लिए सभी पंच पटेलों और मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने रविन्द्र मीना का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।
गौरतलब है कि कुछ माह पहले राजापुरा के ग्रामीण भामाशाह रामनिवास मीना और रविन्द्र मीना से मिले थे और गांव में देवबाबा मंदिर का निर्माण कराने की मांग की थी, जिस पर एडवोकेट रविन्द्र मीना ने मंदिर निर्माण करा ग्रामीणों को बड़ी धार्मिक सौगात दी है।